सर्दियां आते ही स्किन में कई तरह के बदलाव नजर आते हैं जैसे खिंचाव, सूखापन, और ग्लो का चला जाना . साथ ही स्किन काफी ड्राई होने लगती है.
जरूरी है कि आप इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखें. कुछ चीजों की मदद से आप अपनी स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं.
ड्राईनेस से बचने के लिए स्किन पर हफ्ते में दो से तीन बार एलोवेरा जेल लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
ड्राईनेस से बचने के लिए स्किन पर दूध से मसाज करें. इससे आपकी स्किन स्मूद और फ्रेश बनी रहेगी.
नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. यह स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है.
बादाम का तेल स्किन के दाग-धब्बों को हटाने और स्किन में ग्लो लाने का काम करता है.
अंडे में एक चम्मच दही मिक्स करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन ड्राई नहीं होती.
गर्मियों के अलावा सर्दियों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है. यह टैनिंग से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है.
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए एवोकाडो को दही में मिक्स करके लगाने से काफी फायदा मिलता है.
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसे मुल्तानी मिट्टी, दही और नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगाएं. इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है.