बच्चों की परवरिश में कभी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो रह जाएंगे फिसड्डी

03 Dec 2024

By: Aajtak.in

एक इंसान को उसकी जिंदगी में उम्र के हिसाब से कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है. इन्हीं में से एक पड़ाव माता-पिता बनना होता है.

Credit: Freepik

जब दो शख्स माता-पिता बनते हैं तो उनकी जिंदगी में खुशियों के साथ ही नई जिम्मेदारियां भी आती हैं. 

Credit: Freepik

माता-पिता बनना आसान काम नहीं है. अपने बच्चों की परवरिश करना माता-पिता के लिए बेहद चैलैंजिंग काम होता है.

Credit: Freepik

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता. ऐसे में माता-पिता भी परफेक्ट नहीं होते. हालांकि, वे लोग अपने बच्चों की परवरिश परफेक्टली करना चाहते हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप भी ऐसे ही माता-पिताओं में शामिल हैं, तो आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताएंगे, जो माता-पिता को अपने बच्चों के साथ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.  

Credit: Freepik

अपने बच्चों को हद से ज्यादा लाड़-प्यार ना करें. अगर आप वैसा करते हैं, तो वह जिद्दी बन जाते हैं. अब इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप बच्चों के साथ बहुत कठोरता से व्यवहार करें. 

हद से ज्यादा लाड़-प्यार मत करें

Credit: Freepik

अगर आपके बच्चे से कोई गलती या भूल हो जाती है, तो आप उसे उसके लिए सजा ना दें. उन्हें उनकी गलती सुधारने का एक मौका दें क्योंकि गलती से ही इंसान सीखता है.  आप उसे समझाएं.

गलती के लिए उन्हें ना दें सजा

Credit: Freepik

दुनिया चुनौतियों से भरी है. कभी-कभी निराशावादी होना आसान होता है, लेकिन हमेशा याद रखें कि आपका निराशावादी होना आपके बच्चे की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालता है.

निराश होकर बच्चे से कुछ ना कहें

Credit: Freepik

जब बच्चा कुछ सीखता है तो वह कई तरह के और बहुत सारे सवाल करता है. ऐसे में कई बार माता-पिता उसके उन सवालों से परेशान हो जाते हैं और उन्हें डांटने लगते हैं. 

बच्चों के बार-बार सवाल पूछने से ना हों परेशान

Credit: Freepik

हालांकि, आपको उन सवालों से परेशान नहीं होना है.

Credit: Freepik

बच्चों की किसी भी बात पर ओवररिएक्ट करना सही नहीं होता है. आप उनकी बातों को ध्यान से सुनें, समझें और तब रिएक्ट करें. किसी भी बात का बतंगड़ बनाने से कोई फायदा नहीं है.

ओवररिएक्ट ना करें

Credit: Freepik