न्यू ईयर ईव में पी ली है ज्यादा शराब? ऐसे पाएं हैंगओवर से छुटकारा
हैंगओवर उतारने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.
नशा उतारने में नींबू का पानी बहुत ही कारगर है.
अदरक का सेवन हैंगओवर को कम करने में काफी असरदार है.
हैंगओवर में चाय पीने से काफी आराम मिलेगा.
दही से बनी लस्सी हैंगओवर उतारने में मदद करता है.
कॉफी भी हैंगओवर उतारने में मदद कर सकता है.
नारियल पानी पीकर भी हैंगओवर से छुटकारा पाया जा सकता है.