कपड़ों पर लग गए हैं तेल-मसालों के दाग, बिना ड्राई क्लीन सस्ते में घर पर ऐसे छुड़ाएं

कपड़ों पर दाग लगना बहुत आम बात है. इनपर सबसे ज्यादा दाग खाना बनाते वक्त लगते हैं.

तेल-मसालों के ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि उन्हें नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ कर पाना मुश्किल है.

इन जिद्दी दागों से निजात पाने का एक मात्र विकल्प बच जाता है वह है ड्राई क्लीन, लेकिन यह काफी महंगा है.

हालांकि, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे तेल और मसालों के दाग से आसानी से छूटकारा पा सकेंगे.

कपड़े पर लगे तेल और मसाले की दाग को साफ करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर कपड़ा रंगीन है तो विनेगर को गर्म पानी में बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें.

कपड़े से तेल और मसाले के जिद्दी दाग को हटाने के लिए विनेगर को उसपर डालकर हाथों से उसे थोड़ा रगड़ें.

यदि दाग पूरी तरह से गायब नहीं हुआ है तो आप और विनेगर भी लगा सकते हैं.

बेकिंग सोडा से तेल के दाग को हटाने के लिए आपको बस दाग वाले जगह पर पर्याप्त मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कना है.

यदि दाग जिद्दी है, तो बेकिंग सोडा के रंग बदलने के बाद खुरच कर हटा दें और एक नई परत लगाएं.

इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें जब तक कि यह सारा तेल सोख न जाए. अब कपड़े को तरह धो लें.

आप नींबू की मदद से भी कपड़ों पर लगे तेल और मसालों के जिद्दी दाग को हटा सकते हैं,

नींबू का एक टुकड़ा काटें और इसे दाग पर रगड़ें. अब नींबू को धीरे-धीरे निचोड़ें ताकि रस आसानी से कपड़े में रिस सके.

 फिर कपड़े को सूखने दें और अगर दाग जिद्दी है तो कुछ और नींबू लगाएं. फिर कपड़े को धो लें.