सैनिकों की इस ट्रिक से 2 मिनट में आ सकती है नींद, जानें सीक्रेट

Photo- Pixabay

बेड पर जाने के घंटों बाद भी नींद न आना आजकल युवाओं के बीच सामान्य बात हो गई है. लोग रात को ढंग से सो नहीं पाते और फिर नींद न पूरी होने के कारण पूरा दिन थका-थका महसूस करते हैं.

Photo- Pexels

जल्दी नींद के लिए लोग कई तरह के ट्रिक भी अपनाते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक ट्रिक बता रहे हैं जिसके कुछ दिनों के अभ्यास से ही आपको दो मिनट के अंदर गहरी नींद आने लगेगी.

Photo- Pexels

दो मिनट में नींद की इस ट्रिक का इस्तेमाल अमेरिकी सैनिक करते हैं जिसका जिक्र 'रिलैक्स एंड विन: चैंपियन परफॉर्मेंस' नाम की एक किताब में किया गया है. 

Photo- Pexels

अमेरिका के एक आर्मी चीफ ने यह तकनीक इसलिए बनाई थी ताकि सैनिक पर्याप्त नींद ले सकें और थकान की वजह से वो कोई गलती न करें.

क्या है दो मिनट में सोने की ट्रिक?

इसके लिए सबसे पहले आप सिर से लेकर पांव तक के सभी मसल्स को आराम दीजिए. 

Photo- Pexels

ध्यान रहे कि आपका कंधा तना हुआ न हो और उसे जितना हो सके ढीला छोड़ दीजिए. हाथ और उंगलियों को भी ढीला छोड़ दीजिए.

Photo- Pexels

इसके बाद ऐसी कल्पना कीजिए कि सिर से लेकर पैर की उंगलियों तक हल्की सनसनाहट हो रही हो. इसी अहसास के साथ ही गहरी सांस लीजिए.

Photo- Pexels

इस दौरान यह ध्यान रहे कि आपके दिमाग में किसी तरह का तनाव या कोई नकारात्मक बात न चल रही हो. आप 10 सेकेंड तक अपने दिमाग में ही- कुछ मत सोचो, कुछ मत सोचो, दोहरा सकते हैं.

Photo- Pexels

ऐसा नहीं है कि इस ट्रिक को पहली बार करने से ही आपको दो मिनट में नींद आ जाएगी बल्कि इसके लिए आपको अभ्यास की जरूरत होगी.

Photo- Pexels

अगर आप लगातार 6 हफ्तों तक रात को सोते वक्त इस ट्रिक का पालन करते हैं तो आपको दो मिनट के भीतर नींद आने लगेगी. 

Photo- Pexels