30 की उम्र के बाद लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर

17 अक्टूबर, 2022

PC: Getty Images

 30 की उम्र के लोगों को अपनी सुस्ती भरी जीवनशैली छोड़ देनी चाहिए क्योंकि 30 के बाद शरीर का मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है.

PC: Getty Images

इस वजह से अक्सर लोगों का वजन बढ़ता है जो आगे चलकर कई बीमारियों की वजह बनता है.

PC: Getty Images

जिंदगी को एक ढर्रे पर चलाने के बजाय उसमें रोमांच भरिए. जो चीजें आपने अब तक नहीं की, उन्हें करना शुरू कीजिए.

PC: Getty Images

अगर खुशी ना मिले तो नौकरी या करियर बदलने में देर ना करें. मोटी तनख्वाह के लिए खुद को प्रताड़ित करने की बजाय वो काम करें जो आपको पसंद हो.

PC: Getty Images

30 या 32 पार करने का मतलब ये नहीं कि अब आप अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते. इस उम्र के बाद हजारों लोग अपनी और अपने आसपास की दुनिया बदलते हैं.

PC: Getty Images

मानसिक तनाव या अवसाद को खुद पर हावी ना होने दें जिसका एक बड़ा कारण अकेलापन है.

PC: Getty Images

दोस्तों और रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ाएं. इससे आप अकेलेपन के शिकार नहीं होंगे.

PC: Getty Images

धूम्रपान, शराब, नशे जैसी चीजें छोड़ दें. इन चीजों का सेवन आपको जल्दी बुढ़ापे की तरफ ले जाएगा.

PC: Getty Images

30 की उम्र हमारा मेटाबॉलिज्म कम होता जाता है इसलिए हमारे शरीर को अधिक तवज्जो की जरूरत होती है. 

PC: Getty Images

रोजाना अपनी डाइट में प्रोटीन, मिनरल, फाइबर और विटामिन्स को शामिल करें. इसके लिए खूब फल और रंग-बिरंगी सब्जियां खाएं.

PC: Getty Images

अगर आप खुश रहेंगे और हेल्दी डाइट फॉलो करेंगे तो आप बढ़ती उम्र में भी खुद को जवान रख पाएंगे.

PC: Getty Images