नवरात्रि उपवास में एनर्जी से भरपूर रहेंगे आप, बस फॉलो करें न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह डाइट चार्ट 

7 OCT 2024

By: Aajtak.in

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 03 अक्टूबर से शुरू हो गया है.  सभी घरों में माता रानी की पूजा अर्चना शुरू हो गई है. 

Credit: AI

देवी की आराधना करने के लिए उनके भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं, जिसमें वह फलहार (बिना प्याज-लहसुन का खाना) खाते हैं.

Credit: AI

उपवास जितना आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, उतना ही यह लोगों की हेल्थ के लिए भी जरूरी होता है.

Credit: AI

अगर आप भी उपवास रख रहे हैं, तो हम आपके लिए न्यूट्रिशनिस्ट आराधना सिंह का एक ऐसा डाइट चार्ट लाए हैं जिसे खाकर आपको भरपूर एनर्जी मिलेगी और आपके शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी भी नहीं होगी.

Credit: AI

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म नींबू पानी और शहद के साथ करें. यह डाइजेस्टिव सिस्टम को साफ करने में मदद करता है और आपकी बॉडी को हाईड्रेट भी रखता है.

सुबह की शुरुआत (6-7 बजे)

Credit: AI

नाश्ते के लिए आप फलों का सलाद या एक चम्मच दही/दूध में केला या फिर सेब/पपीते से बनी स्मूदी चुन सकते हैं. आप इसमें चिया या अलसी के बीज मिला सकते हैं, जिससे आपको  फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलेगा.

नाश्ते में खाएं ये चीज (8-9 बजे)

Credit: Freepik

11 बजे आप मुट्ठी भर नट्स जैसे बादाम, अखरोट या मखानों  को घी में हल्का भूनकर खा सकते हैं. नट्स हेल्दी फैट्स और प्रोटीन देते हैं, जो आपको पेट भरे होने का एहसास कराते हैं.

11 बजे खाएं नट्स

Credit: Freepik

दोपहर में आप आलू या कद्दू की सब्जी के साथ साबूदाना की खिचड़ी या राजगिरा की रोटी खा सकते हैं. डाइजेशन को दुरुस्त रखने के लिए एक बाउल दही या छाछ अपनी डाइट में जोड़ें.

दोपहर में यह खाएं (1-2 बजे)

Credit: AI

तरबूज या अनार के साथ एक गिलास नारियल पानी या हर्बल चाय पिएं. यह आपको हाइड्रेटेड रखता है और जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स भी देता है.

स्नैक्स के लिए ये चुनें(4-5 बजे)

Credit: AI

लौकी या पनीर जैसी सब्जियों के साथ कुट्टू की रोटी या एक बाउल सब्जियों का सूप पी सकते हैं. ध्यान रखें कि शाम का खाना हल्का हो, जो आसानी से पच जाए क्योंकि मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है.

रात के खाने के लिए (7-8 बजे)

Credit: AI

अपने दिन का अंत हल्दी या इलायची वाले गर्म दूध के साथ करें. यह आपके शरीर को आराम देने और आरामदायक नींद को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

सोने से पहले (9-10 बजे)

Credit: AI