हर उम्र में चाहते हैं जवां चेहरा, इन पांच चीजों को रूटीन में कर लें शामिल
अगर चेहरे को हमेशा जवां रखना चाहते हैं तो डाइट का रखें खास ख्याल
डाइट में शामिल करें फल और हरी सब्जी, पैकेट फूड से करें बचाव
धूप में बाहर निकलते समय पर चेहरे पर जरूर लगाएं सनस्क्रीन
सनस्क्रीन के इस्तेमाल से चेहरा रहेगा आपका जवां, त्वचा को नहीं होगा नुकसान
चमकते हुए चेहरे के लिए खूब पिएं पानी, करें अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
जवां रहना चाहते हैं तो स्मॉकिंग और अल्कोहल को कहें बाय-बाय
अल्कोहल और स्मॉकिंग का पड़ता है स्किन पर असर, दिखने लगती है उम्र
स्किन को जवां रखना चाहते हैं तो नींद का भी रखें पूरा ध्यान
अच्छी नींद ना सिर्फ दिमाग बल्कि स्किन को चमकदार रखने में भी है असरदार
ये भी देखें
'रावण रेपिस्ट था...', जया किशोरी ने बताया अप्सरा और श्राप से जुड़ा किस्सा, VIDEO
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी