अगर जींस पहनते हैं तो धोते समय सर्दियों में कुछ गलतियां भूलकर भी इंसान को नहीं करनी चाहिए.
सर्दी हो या गर्मी, अगर आप जींस धोना चाहते हैं तो कोशिश करें कि उसे हमेशा हाथ से धोएं.
वॉशिंग मशीन में जींस को कभी नहीं धोना चाहिए. मशीन में धोने की वजह से जींस के रेशे ज्यादा घिस जाते हैं. इससे फेड हो सकती है.
अगर हाथ से जींस धोते हैं तो लंबे समय तक चमक एकदम बरकरार रहेगी और नई जैसी ही लगेगी.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों के मौसम में भी जींस को ज्यादा गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए.
अगर आप ज्यादा गर्म पानी से जींस धोते हैं तो ऐसा करने से आपकी जींस का रंग हल्का पड़ सकता है.
वहीं जब अपनी जींस धोने जा रहे हैं तो उसके अंदर लगे टैग में इंस्ट्रक्शन को ठीक तरह से पढ़ लें.
दरअसल, उस टैग पर जींस के फैब्रिक को लेकर पूरी जानकारी दी जाती है, जो आपके लिए मददगार है.
साथ ही जींस को कैसे धोएं, यह जानकारी भी लिखी होती है. इससे अंदाजा हो जाता है कि जींस की धुलाई कैसे करनी है.