लड़का हो या लड़की, जींस अब सब लोगों की पसंद बन चुकी है.
हालांकि, सही तरीके से जींस की देखभाल और धुलाई ना करने से ये जल्द पुराने भी दिखने लगते हैं.
ऐसे में हम आपको जींस की धुलाई का सही तरीका बता रहे हैं.
आप जब भी नए जींस को धुलने जा रहे हैं तो उसके लेवल को सही तरीके से पढ़ लें.
इन लेवल पर जींस को किस पानी से धुलना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई होती है.
साथ ही इसे अलग से या अन्य कपड़ों के साथ धुलना चाहिए या नहीं, यह भी साफ-साफ शब्दों में लिखी होती है.
जींस धोने के लिए हमेशा माइल्ड डिटरजेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.
ऐसे डिटरजेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिसमें कास्टिक सोडा की मात्रा ज्यादा हो वरना जींस रंग छोड़ सकता हैं.
एक्सपर्ट्स जींस को हमेशा ठंडे पानी से धोने की सलाह देते हैं.
दरअसल, गाढ़े रंग की जींस को गर्म पानी में धोने पर जींस के सिकुड़ने का खतरा भी बना रहता है.
जींस धोने से पहले हल्के हाथों से उसपर ब्रशिंग कर लेना चाहिए ताकि उसपर जमी धूल हट जाए.
इसके अलावा जींस को धोने से पहले ही आप उसे पलट लें, इससे उसके डैमेज होने का खतरा कम हो जाता है.
एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार, जींस को वॉशिंग मशीन की जगह हाथ से धुलना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे कलर फेड होने का रिस्क कम रहता है. हालांकि, मशीन वॉश करते समय अगर लेबल पर लिखे निर्देशों को फॉलो किया जाए तो जींस का रंग बचाया जा सकता है.