2-3 किलो वजन हो जाएगा कम..! बस 7 दिन फॉलो करें ये तरीका

24 August 2023

By: Aajtak.in

वजन कम करने के लिए डाइट, वर्कआउट, डेली रूटीन, विटामिन और न्यूट्रिएंट्स की सही मात्रा का ध्यान रखना होता है. 

वेट लॉस

वेट लॉस के लिए धैर्य की जरूरत होती है क्योंकि जिस तरह धीरे-धीरे वजन बढ़ता है, उसी तरह कम भी धीरे-धीरे ही होता है. 

धैर्य की जरूरत

Credi: Instagram

कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब आपको अचानक से किसी फंक्शन या इवेंट के लिए वजन कम करना होता है ताकि आप ड्रेस में अच्छे दिख सकें.

Credi: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं, डाइट में कुछ बदलाव करके आप ऐसे फंक्शन के लिए मात्र 1 हफ्ते में अपना 2-3 किलो वजन कम कर सकते हैं.

Credi: Instagram

इसके लिए आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने होंगे और फॉलो करने से पहले ट्रेनर की सलाह जरूर लें.

Credi: Instagram

इन चीजों से 7 दिन के अंदर आपका वॉटर वेट कम होगा ना कि बॉडी फैट. वॉटर वेट आपका वापिस से बढ़ जाता है. जब तक आप वापिस नॉर्मल रूटीन पर नहीं आते, यह तब तक ही रहता है.

Credi: Instagram

वॉटर वेट कम होगा ना कि फैट 

दरअसल, हमारा शरीर कार्ब का 3 गुना पानी स्टोर करता है. यानी कि अगर आप 500 ग्राम कार्ब खाएंगे तो वह शरीर में 1500 ग्राम पानी को रोककर रखता है.

Credi: Instagram

कार्ब शरीर में पानी रोककर रखता है

अब वजन कम करने के लिए कार्ब का सेवन कम करना होगा. जैसे ही आप कार्ब कम खाने लगते हैं और एक्टिविटी बढ़ाते हैं, वैसे-वैसे आपका वजन कम होने लगता है.

Credi: Instagram

अगर आप कार्ब खाना बंद कर देंगे तो शरीर में जो कार्ब जमा है वो एनर्जी के रूप में यूज हो जाएगा. फिर उसके बाद कार्ब ने जो पानी को होल्ड करके रखा था वो रिलीज हो जाएगा जिससे आपको वजन कम होने लगेगा.

Credi: Instagram

कैसे काम करती है प्रोसेस

नॉर्मल इंसान रोजाना 500-600 Gm कार्ब खाता है. अगर आप कार्ब को 100-200 ग्राम पर सीमित करते हैं तो आपके शरीर से काफी वॉटर वेट कम होगा.

Credi: Instagram

वेट लॉस का गणित

ध्यान रखें यह वजन व्यक्ति की बॉडी पर डिपेंड करेगा. हो सकता है उसका 7 दिन में 2-3 किलो वजन कम हो, हो सकता है 4 किलो भी हो जाए और हो सकता है 1 किलो या बिल्कुल भी ना हो.

Credi: Instagram

बॉडी टू बॉडी करता है डिपेंड

यह तरीका सिर्फ कुछ दिन के लिए आपका वॉटर वेट कम करता है. आप जैसे ही कार्ब खाना शुरू करते हैं, आपका शरीर वापिस से वॉटर होल्ड कर लेता है.

Credi: Instagram