बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत में हुमा को अपने वजन को लेकर लोगों की ट्रोलिंग का काफी ज्यादा सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपना ये ट्रांसफॉर्मेशन किया.
हुमा ने अपने डाइट प्लान में कई हेल्दी चीजों को शामिल किया ताकि उनकी बॉडी अंदर से साफ और डिटॉक्स रहे.इसके लिए हुमा ने 28 दिन की डिटॉक्स डाइट को फॉलो किया.
हुमा कई तरह के वर्कआउट्स जैसे योग, स्ट्रेंथ, वेट ट्रेनिंग के साथ ही रनिंग, कार्डियो, पिलाटे भी करती हैं. हुमा ने बताया, पिलेट्स करने से उन्हें अपने नेचुरल बॉडी शेप को मेनटेन रखने में काफी मदद मिली.
एक्ट्रेस ने कहा चीट डे उनकी रुटीन का एक हिस्सा है. हुमा दिनभर में 6 से 8 मील लेती हैं इसके अलावा वो चीट मील को भी हेल्दी बनाने की कोशिश करती हैं.
हुमा न्यूट्रिशनिस्ट राधिका कार्ले के डाइट प्लान को फॉलो करती हैं.
ब्रेकफास्ट में हुमा ओटमील,लो फैट योगर्ट और आमंड मिल्क के साथ, आधा सेब, और 2 खजूर खाती हैं. मिड मॉर्निंग स्नैक्स में वह एक अनार खाती हैं.
लंच में हुमा 1 कप सलाद, 1 कप पकी हुई सब्जियां और 100 ग्राम चिकन खाती हैं.
वर्कआउट करने से पहले और बाद में एक केला खाती हैं.
शाम के समय स्नैक्स में हुमा 3 अंडों का सफेद भाग, एक चौथाई कप सौटे की हुई मशरूम, पालक और बेल पेपर खाती हैं.
डिनर में हुमा घर का बना वेजीटेबल सूप, आधा कप पकी हुई सब्जियां और 100 ग्राम चिकन या मछली खाती हैं.