अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर पहली फिल्म 'फतेह' के साथ निर्देशन की फील्ड में कदम रखा है. सोनू सूद अपने चैरिटी वर्क, एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.
51 वर्षीय अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपने फिटनेस रूटीन के बारे में खुलकर बात की.
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं शाकाहारी हूं. मैं शराब नहीं पीता और मैंने कभी मांसाहारी भोजन नहीं खाया.'
'मैं इसका श्रेय अपने पंजाबी डीएनए को देता हूं, जो मुझे अपने माता-पिता से विरासत में मिला है.'
मेरे पिता अविश्वसनीय रूप से ताकतवर और एनर्जेटिक थे. सोनू सूद ने भोजन के प्रति अपने अनुशासित लेकिन सरल एप्रोच पर जोर दिया.
वो नॉन वेज से दूर रहते हैं इसलिए खुद को काफी लाइट और हल्का महसूस करते हैं.
अभिनेता ने यह भी बताया कि मक्के की रोटी कभी-कभार ही खाते हैं, जबकि चपाती तो उन्होंने बिल्कुल भी नहीं खाई है.
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आजतक शराब को हाथ नहीं लगाया है.
सोनू ने बताया कि जब होटलों में शेफ उनके लिए खास खाना बनाते हैं तब भी वह सलाद और अंडे की सफेदी जैसी साधारण डिश ही खाते हैं. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि वह दाल और चावल पर हमेशा जिंदा रह सकते हैं.