9 April 2022

IAS अभिषेक सिंह, जो स्टाइल में एक्टर्स को भी देते हैं मात


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

देश में कई ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जो अपने काम के साथ अपने शौक और टैलेंट के लिए भी फेमस हैं.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

ऐसे ही एक IAS अधिकारी का नाम है अभिषेक सिंह. जो अपने एक्टिंग के शौक के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

IAS अभिषेक सिंह कुछ समय पहले लैक्मे फैशन वीक में नजर आए, जिसके बाद से वे चर्चा में बने हुए हैं.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

दिल्ली में पोस्टेड IAS अभिषेक सिंह FDCI X लैक्मे फैशन वीक में सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे थे.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

अभिषेक सिंह को फैशन वीक में देखकर उनके फोटो को देखकर कई लोगों ने कॉमेंट किया, ये मॉडल हैं या IAS.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

IAS अभिषेक सिंह ने 'चार पंद्रह' मूवी से एक्टिंग डेब्यु किया था. इसके बाद से वे लाइम लाइट में आए थे.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में उन्होंने IAS ऑफिसर का किरदार निभाया था.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं. उनका म्यूजिक वीडियो 'दिल तोड़ के' काफी चर्चा में रहा.


(Image credit: Instagram/Abhishek Singh)

IAS अभिषेक सिंह काफी स्टाइलिश भी हैं. वे अपनी स्टाइलिश फोटोज के लिए इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More