देश में कई ऐसे आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स हैं जिन्होंने लवमैरिज की हैं.
वैलेंटाइन वीक में ऐसे ही कुछ IAS और IPS ऑफिसर्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने लवमैरिज की है.
2016 बैच की आईएएस ऑफिसर IAS टीना डाबी ने 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी 2018 में IAS अतहर आमिर से हुई थी जिनसे उन्होंने 2020 में तलाक ले लिया था.
IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे पर IAS तुषार सिंगला से शादी की थी. दोनों ने कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसके बारे में देश भर में चर्चा थी.
IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से अगस्त 2021 में सगाई की थी और अप्रैल 2022 में शादी की थी.
असम कैडर की आईएएस प्रेरणा शर्मा ने यूपी कैडर के आईएएस मृदुल चौधरी से 2018 में लव मैरिज की थी.
2014 बैच की IAS दिव्या एस अय्यर ने केएस सबरीनाथन से शादी की है. 2007 में केएस सबरीनाथन ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी थी कि उन्होंने शादी कर ली है.
IAS अतहर आमिर ने कश्मीर की डॉक्टर महरीन काजी से दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी IAS टीना डाबी से हुई थी और फिर 2020 में सहमति से तलाक ले लिया था.
2019 उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव ने 2018 वेस्ट बंगाल कैडर के आईपीएस अजय गणपति से कोर्ट मैरेज की है और जल्द ही धूमधाम के साथ रीति रिवाज से शादी करेंगे.