12 Decmber 2022
(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

हनीमून मनाने विदेश गए IAS अतहर? शेयर कीं पत्नी के साथ रोमांटिक फोटो

IAS अतहर आमिर खान ने कुछ महीने पहले दूसरी शादी की है. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कश्मीर की रहने वाली हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन और IAS अतहर डेनमार्क गए हुए हैं और वहां से फोटोज शेयर कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डेनमार्क में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन की डेनमार्क वाली फोटोज पर फैंस कॉमेंट करके पूछ रहे हैं, "हनीमून मनाने विदेश गए हैं क्या?"

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिता रहा है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन और अतहर डेनमार्क की खूबसूरत जगहों पर घूम रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन विदेश के टूर पर काफी स्टाइलिश लग रही हैं. वह कंट्रास्ट कलर की ड्रेस पहनना पसंद कर रही हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन डेनमार्क में विदेशी खाने का लुत्फ उठा रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)
(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

अलग-अलग डिशेज की फोटोज डॉ. महरीन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं.