20 January 2023
By: Aajtak.in
IAS अतहर दूसरी पत्नी का हाथ पकड़कर हुए रोमांटिक, बोले: तुम मेरी दुनिया हो
IAS अतहर आमिर खान ने 2022 में दूसरी शादी की है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर की दूसरी वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी है जो कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर और डॉ. महरीन कुछ समय पहले डेनमार्क गए थे और वहां से फोटोज शेयर की थीं. जो लोगों को काफी पसंद आईं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
शादी के बाद डेनमार्क जाने पर कई यूजर्स ने कहा कि वे दोनों हनीमून पर गए है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर ने अपनी पत्नी डॉ. महरीन के जन्मदिन के मौके पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"आपको जन्मदिन की बधाई शनसाइन! मै तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम मेरी दुनिया और मेरा दिल हो! ईश्वर आपको सारी खुशी और अच्छी सेहत प्रदान करे. I Love You ♥️♥️
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
यह कपल इन फोटोज में काफी प्यारा लग रहा है. IAS अतहर ने ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक हॉफ स्लीव्स टीशर्ट पहनी है. ब्लैक शूज और वॉच से उन्हें कैजुअल लुक मिला है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने पिंक-व्हाइट कलर का शर्ट स्टाइल का टॉप और डेनिम जींस पहना है. लाइट मेकअप और खुले बाल में वह काफी प्यारी लगी हैं. वॉच और मोजड़ी से उन्हें अच्छा लुक मिला है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
एक फोटो में दोनों गले मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं. फैंस दोनों की फोटोज पर कॉमेंट करके तारीफ कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)