12 January 2023
By: Aajtak.in
हनीमून कैसा रहा...IAS अतहर की दूसरी वाइफ ने शेयर की खूबसूरत फोटो तो फैंस बोले
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर आमिर खान ने 2022 में दूसरी शादी की है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर की दूसरी वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी है जो कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर और डॉ. महरीन कुछ समय पहले डेनमार्क गए थे और वहां से फोटोज शेयर कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
शादी के बाद डेनमार्क जाने पर कई यूजर्स ने कहा कि वे दोनों हनीमून पर गए है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने इन फोटोज में स्काय ब्लू जींस, येलो टर्टल नेक टॉप, ब्राउन कलर का ओवरकोट और वूलन कैप लगाया है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने इससे पहले जो फोटोज शेयर की थीं उसमें उन्होंने व्हाइट कलर की जैकेट और ब्लैक जींस पहनी थी.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
ब्लैक स्कार्फ और ब्राउन बूट के साथ खुले बाल उन पर खूब जंच रहे थे.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर की दूसरी वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी है जो कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)