By: Aajtak.in
IAS की दूसरी वाइफ हुईं रोमांटिक-किया Kiss, बोलीं: मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि...❤️
IAS अतहर आमिर खान ने 2022 में दूसरी शादी की है. शादी के बाद यह कपल काफी खुश है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर की दूसरी वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी है जो कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने वेलेंटाइन डे के मौके पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें अपने हसबैंड IAS अतहर आमिर के लिए प्यार भरा संदेश लिखा है.
डॉ. महरीन ने फोटो शेयर करके लिखा, 'मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को हैप्पी वेलेंटाइन डे. साल में सिर्फ एक दिन होता है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं आपको हर दिन और हर पल प्यार करती हूं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
डॉ. महरीन ने आगे लिखा, 'जब तक मैं आपसे नहीं मिली थी तब तक नहीं जानती थी कि प्यार क्या होता है? मैं आपसे इतना प्यार करता हूं जितना आप कभी नहीं जान पाओगे.❤️
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
कई लोगों ने इस कपल की कॉमेंट करके तारीफ की. कुछ ने डॉ. महरीन की तुलना चांद से की, कुछ ने बेस्ट कपल बताया तो कुछ ने IAS अतहर को सबसे हैंडसम IAS बताया.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
यह कपल वेकेशन पर साथ जाता है और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. दोनों काफी स्टाइलिश फोटो भी शेयर करते रहते हैं.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
IAS अतहर ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैजर पहना हुआ है तो वहीं डॉ. महरीन काजी ने मरून टॉप के ऊपर क्रीम ब्लैजर कैरी किया है. बालों को खुला छोड़कर लाइट मेकअप भी किया है.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)
कुछ समय पहले कपल ने एक फोटो और शेयर की थी जिसमें वह गले मिलते हुए नजर आ रहे थे.
(Credit: Instagram/dr_mehreen)