I Love You 'Meri Jaan', आईएएस अतहर ने कुछ ऐसे लुटाया मंगेतर पर प्यार
(Image credit: Instagram/drmehreenqazi)आईएएस अतहर आमिर दूसरी शादी करने जा रहे हैं.
आईएएस अतहर आमिर ने डॉक्टर महरीन काजी से सगाई की है.
दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं इसलिए फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
5 सितंबर को आईएएस अतहर के जन्मदिन के मौके पर उनकी मंगेतर ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
डॉ. महरीन ने कैप्शन लिखा 'मेरी लाइफ की रोशनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप वह गिफ्ट हैं जो ब्रह्मांड ने मुझे दिया है.' ❤️
डॉ. महरीन ने कैप्शन में आगे लिखा 'मैं अगला जन्मदिन आपकी पत्नी के रूप में मनाने का इंतजार नहीं कर सकती.'
फोटो पर IAS अतहर ने कॉमेंट किया, 'Thank you sooo much meri Jan. You make me feel truly blessed. I love you ❤️'
इन फोटोज पर आईएएस अतहर और डॉक्टर महरीन के फैन्स कॉमेंट भी कर रहे हैं.
आजकल अतहर और महरीन काजी एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं, जिसके फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.