29 August 2024
Credit: Instagram/atharaamirkhan
IAS अतहर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
अतहर 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें ऑल इंडिया में दूसरी रैंक मिली थी.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
अतहर आमिर ने 2022 में डॉक्टर महरीन काजी से शादी की थी जो इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
IAS अतहर के इंस्टाग्राम पर 6.96 लाख फॉलोवर्स हैं. वह भी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
कुछ दिन पहले IAS अतहर ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक पूरी तरह बदल गया है.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
IAS अतहर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह चश्मा लगाए हुए हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
IAS अतहर को इससे पहले कभी चश्मा लगाए हुए नहीं देखा गया है.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
ट्रांसपैरेंट एविएटर स्टाइल चश्मे में IAS अतहर डिसेंट लग रहे हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
चश्मे को उन्होंने लाइट स्काय ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू जैकेट के साथ कैरी किया है.
Credit: Instagram/atharaamirkhan