IAS अतहर ने बेटे को गोद में बैठाकर कराया हेयरकट, खिलखिलाकर हंसता रहा 'एहान', VIDEO

9 Jan 2024

Credit: Instagram

अतहर आमिर खान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. वह अभी कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास कमिश्नर हैं. 

Credit: Instagram

वह 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं और उनका नाम उस समय चर्चा में आया था जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

Credit: Instagram

अतहर आमिर खान जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं और उन्होंने कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन से शादी की है. 

Credit: Instagram

डॉ. महरीन M.D. मेडिसिन हैं और साथ ही साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.57 लाख फॉलोवर्स हैं.

Credit: Instagram

IAS अतहर के बेटे का नाम एहान है जिसका जन्म जून में हुआ था.

Credit: Instagram

IAS अतहर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने 7 महीने के बेटे का हेयरकट करा रहे हैं. फोटो कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में सबसे प्यारी चीज है, बच्चे के बाल कटवाना.'

Credit: Instagram

वीडियो में दिख रहा है कि IAS अतहर एहान को अपनी गोद में बैठाए हुए हैं.

Credit: Instagram

एहान पापा की गोद में काफी खुश लग रहा है. उसने काफी खुश होकर हेयर कट कराया.

Credit: Instagram

IAS अतहर और उनके बेटे ने हेयर कटिंग वाला एप्रोन भी पहना हुआ है.

Credit: Instagram