20 Jan 2025
Credit: Instagram
आईएएस अतहर और डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित कपल हैं.
Credit: Instagram
अतहर आमिर (IAS) और महरीन काजी (Doctor) की शादी की काफी चर्चा भी हुई थी.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने 2015 में यूपीएससी (IAS) परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी.
Credit: Instagram
उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी एक मेडिकल प्रोफेशनल (M.D.) हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं.
Credit: Instagram
20 जनवरी को डॉ. महरीन के जन्मदिन के मौके पर IAS अतहर ने अपनी वाइफ के लिए काफी प्यारा सा नोट लिखा.
Credit: Instagram
IAS अतहर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक पार्टनर.'
Credit: Instagram
'मैं आपको अपना सबसे अच्छा पार्टनर, अपना दोस्त और जीवन साथी पाकर धन्य हूं.'
Credit: Instagram
'आप सबसे अच्छे हैं. भगवान आपको बहुत सारी खुशी, हेल्थ दे… #happybirthday'
Credit: Instagram
बता दें कि आईएएस अतहर और डॉक्टर महरीन 7 महीने पहले पैरेन्ट्स बने हैं. दोनों के बेटे का नाम एहान है.
Credit: Instagram