IAS अतहर के निकाह की अनसीन फोटोज आईं सामने, सफेद शेरवानी में लगे हैंडसम

(Credit: Instagram/athar_abrar_khan)

IAS अतहर आमिर खान की दूसरी अक्टूबर 2022 में हुई थी जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो  कश्मीर की ही रहने वाली हैं. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

IAS अतहर की शादी की कुछ अनसीन फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं.

(Credit: Instagram/athar_abrar_khan)

IAS अतहर इस अनसीन फोटो में अपने भाई अबरार के साथ बैठे हुए हैं. अबरार ने नीले रंग की शेरवानी पहनी है और गुलाबी प्रिंटेट स्टॉल गले में डाला हुआ है.

(Credit: Instagram/athar_abrar_khan)

दूसरे फोटो में भी IAS अतहर अपने भाई, दोस्त और अन्य लोगों के साथ बैठे हुए हैं.

(Credit: Instagram/athar_abrar_khan)

 IAS अतहर आमिर ने शादी में सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी जिस पर उभरे हुए टेक्सचर थे. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

शेरवानी के साथ IAS अतहर ने मैचिंग का स्टॉल और पगड़ी कैरी की हुई थी. हरे रंग के मोतियों की माला ने उनके लुक को पूरा किया था.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

डॉ. महरीन ने क्रीम कलर का लहंगा-चोली पहना था. लहंगा, चोली और दुपट्टे के किनारे पर कुंदन वर्क था. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

लहंगा-चोली के साथ उन्होंने मैंचिंग की ज्वेलरी पहनी हुई थी. हैवी नेकलेस और मांग टीका ने महरीन के लुक को पूरा किया था. 

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)

मेहंदी सेरेमनी में डॉक्टर महरीन ने हल्दी रंग का डेकोरेटिव लहंगा पहना हुआ था. साथ में सिल्वर और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी थी.

(Credit: Instagram/IAS Athar amir)