IAS अतहर आमिर ने पत्नी डॉ. महरीन के साथ की ट्विनिंग, बेटे को लिए गोद में लिए आए नजर!

2 Apr 2025

Credit: instagram

UPSC बैच के IAS ऑफिसर अतहर आमिर खान को ऑल इंडिया में सेकंड रैंक मिली थी.

Credit: instagram

IAS अतहर आमिर खान की शादी कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी के साथ हुई है.

Credit: instagram

डॉ. महरीन काजी पेशे तो डॉक्टर हैं लेकिन साथ ही साथ वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.

Credit: instagram

IAS और डॉक्टर कपल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ फैंस के साथ शेयर करता रहता है.

Credit: instagram

हाल ही में इस कपल ने अपने 9 महीने के बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लोगों को बधाई दी.

Credit: instagram

फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ईद मुबारक. यह दिन आपके और आपके परिवारों के लिए स्वास्थ्य, खुशी और आनंद लेकर आए.'

Credit: instagram

डॉ. महरीन और अतहर से एक दूसरे से ट्विनिंग की थी और क्रीम रंग के आउटफिट पहने थे.

Credit: instagram

डॉ. महरीन ने फुल स्लीव्स वाला क्रीम कलर का सूट पहना था. उस पर सिल्वर सेक्विंस लगे हुए थे और कढ़ाई हो रखी थी.

Credit: instagram

वहीं आईएएस अतहर ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना. उनके बेटे एहान ने महरून रंग का कुर्ता-पायजामा सेट और ब्लैक सैंडल पहने थे.

Credit: instagram