'मैं और मेरे अल्लाह के बीच...', ट्रोलर्स पर भड़कीं IAS अतहर की वाइफ, दिया ये जवाब

30 Dec 2024

Credit: Instagram

IAS अतहर आमिर खान की वाइफ का नाम डॉ. महरीन काजी है. डॉ. महरीन काजी कश्मीर की रहने वाली हैं. वह पेशे से M.D. डॉक्टर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.

Credit: Instagram

IAS अतहर और डॉ. महरीन कुछ समय पहले पैरेन्ट्स बने हैं जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.

Credit: Instagram

दोनों का बेटा एहान 6 महीने का हो गया है. क्रिसमस के मौके पर डॉ. महरीन ने क्रिसमस ट्री के आगे खड़े होकर अपने बेटे के साथ फोटो भी पोस्ट की. फोटो पोस्ट करने के बाद उन्होंने ट्रोल किया गया. कई लोगों ने बोला कि आप तो मुस्लिम हैं और आप क्यों क्रिसमस की बधाई दे रही हैं.

Credit: Instagram

इस पर डॉ. महरीन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'क्रिसमस ट्री के पास खड़े होने या किसी को 'मेरी क्रिसमस' कहने से किसी का धर्म नहीं बदल जाता. यह सद्भावना और प्यार का भाव है. आइए एकता और दयालुता की भावना को अपनाएं जो सभी धर्मों से परे है. सभी को शांति और खुशी की शुभकामनाएं.'

Credit: Instagram

डॉ. महरीन को एक यूजर ने कुरान पढ़ने की सलाह दी जिसके जवाब में कहा, 'कुरान में ऐसी कोई आयत नहीं है जो मुसलमानों को ईसाइयों को 'मेरी क्रिसमस' कहने से रोकती हो.'

Credit: FreePic

'इस्लाम के जानकार अपनी व्याख्या में अलग हो सकते हैं. मेरी आस्था सिर्फ मेरे और मेरे अल्लाह के बीच है और किसी को आंकने का विषय नहीं है.'

Credit: Instagram

'इस्लाम शांति, सहिष्णुता और आपसी सम्मान का धर्म है. छोटी सोच या घृणा का नहीं.'

Credit: Instagram

'पैगंबर मुहम्मद (PBUH) ने सभी धर्मों के लोगों के सामने करुणा का उदाहरण दिया. दूसरों की खुशी में हिस्सा लेना एक मुसलमान के रूप में मेरी पहचान को कम नहीं करता. यह इंसानियत और इस्लाम के मूल्यों पर मेरे विश्वास की ताकत को दिखाता है.'

Credit: Instagram

आखिर में डॉ. महरीन ने सवाल किया, 'शायद यह खुद से पूछने का समय है कि अच्छे मुसलमान की परिभाषा क्या है, किसी को जज करना या फिर दयालुता की भावना रखना?

Credit: Instagram