5 Jan 2023
Credit: Instagram
IAS अतहर का नाम देश के फेमस प्रशासनिक अधिकारियों में आता है.
Credit: Instagram
वह 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. उन्हें ऑल इंडिया सेकंड रैंक मिली थी.
Credit: Instagram
आईएएस अतहर आमिर अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर हैं.
Credit: Instagram
IAS अतहर की शादी कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से हुई है.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. हाल ही में डॉ. महरीन ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
इन फोटो में डॉ. महरीन ने 'Everyone Tap in. Let's see you at 21.' ट्रेंड पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इसमें लोग इस फोटो फ्रेम के अंदर अपनी उस समय की फोटोज एड कर रहे हैं, जब वह 21 साल के थे.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने 2 फोटोज शेयर की हैं. वो उस समय की हैं, जब वह 21 साल की थीं.
Credit: Instagram
पहली फोटो में डॉ. महरीन ने ब्लैक-व्हाइट स्ट्राइप वाली ड्रेस पहनी है और कार में बैठी हैं. हाथ में गोल्डन चेन वाली वॉच पहनी है.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने जो दूसरी फोटो शेयर की है, उसमें वह डार्क कलर का कुर्ता पहना है और उस पर स्लीव्स और फ्रंट में व्हाइट रंग की एंब्रायड्ररी हो रखी है.
Credit: Instagram