IAS अतहर ने लगाई डॉ. महरीन के नाम की मेहंदी, सगाई को हुए 2 साल, कहा- I Love You

Credit: Instagram

देश में ऐसे कई प्रशासनिक अधिकारी हैं जो अपने काम, पर्सनल लाइफ, फिटनेस या अन्य चीजों के लिए फेमस हैं. ऐसे ही एक अधिकारी हैं, IAS अतहर आमिर खान.

फेमस IAS

Credit: Instagram

IAS अतहर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी ऑल इंडिया में सेकेंड रैंक आई थी, इसके बाद से हर कोई उनके बारे में जान गया था. अभी वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर हैं.

Credit: Instagram

IAS अतहर ने 2022 में कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से शादी की है.

Credit: Instagram

डॉ. महरीन काजी फैशन इंफ्लूएंसर और एमडी डॉक्टर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने हसबैंड के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में डॉ. महरीन ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनके कैप्शन में उन्होंने बताया है कि उनकी सगाई को 2 साल हो चुके हैं.

Credit: Instagram

एक फोटो में IAS अतहर ने अपनी वाइफ डॉ. महरीन का नाम अपने हाथ पर मेहंदी से भी लिखा हुआ है.

Credit: Instagram

डॉ. महरीन ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'आज हमारी सगाई को पूरे दो साल हो गए हैं. आपके साथ बिताया गया हर दिन मेरे लिए ब्लेसिंग की तरह रहा है जो प्यार और खुशी से भरा हुआ है.' 

Credit: Instagram

'आप मेरा विश्वास और मेरा प्यार हैं. मैं आपके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती. हर दिन को एक रोमांच में बदलने के लिए आपका धन्यवाद. आपके लिए मेरे प्यार को शब्दों में नहीं बता सकती.'

Credit: Instagram

'यह साल और भी खास है क्योंकि हमने अपने खूबसूरत बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है. आपको पहली बार हमारे बच्चे को गोद में लेते हुए देखना सबसे खूबसूरत नजारा था.' 

Credit: Instagram

'आप न केवल मेरे लॉयल पति हैं, बल्कि सबसे अच्छे पिता भी हैं. आपको हमारे बच्चे की देखभाल करने, डायपर बदलने और हमारे बच्चे को सुलाने के लिए पूरी रात जागते हुए देखना मेरे दिल को खुश कर देता है. आपका प्यार मुझे ताकत देता है. आपकी उपस्थिति मुझे शांति देती है.'

Credit: Instagram

डॉ. महरीन की पोस्ट पर आईएएस अतहर कॉमेंट करते हैं, 'वाह!!!! ऐसा लगता है, जैसे कल की ही बात है और दो साल हो चुके हैं. आपने मुझे और मेरे जीवन को अच्छा बनाया है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता था.' 

Credit: Instagram

'मेरे बेटर हाफ होने के लिए, हमारे घर और परिवार का बनने के लिए धन्यवाद.  हमेशा इतने दयालु, एनर्जेटिक और देखभाल करने वाला बनने के लिए धन्यवाद!!! I love you.'

Credit: Instagram