PC: Getty
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अतहर आमिर खान देश के काफी चर्चित IAS अफसरों में एक हैं.
PC: Getty
अतहर आमिर की दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी से हुई है. इससे पहले उन्होंने अपने ही बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी के साथ शादी की थी लेकिन कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया.
PC: Getty
अतहर और महरीन की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
PC: Getty
दोनों अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
PC: Getty
अतहर आमिर और महरीन काजी का एक बेटा है जो जून में हुआ था. हाल ही में उसके जन्म के तीन महीने पूरे हुए हैं.
PC: Getty
अतहर आमिर ने बेटे के जन्म के तीन महीने पूरे होने का जश्न खूब धूमधाम से मनाया. इस मौके पर अतहर और महरीन ने उसकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं.
PC: Getty
अतहर के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और उनके बीच में उनका शहजादा लेटा है.
PC: Getty
वहीं, दूसरी तस्वीर में अतहर ने अपने बेटे को गोद में बिठाया हुआ है और पास में महरीन बैठी हैं. उनके आसपास खूब सजावट है और एक प्यारा सा केक भी रखा हुआ है. उनके बेटे ने इस दौरान अपने सिर पर बर्थडे कैप भी लगाई हुई है.
PC: Getty
वहीं, एक और तस्वीर में अतहर आमिर का बेटा लेटा हुआ है जिसके पास एक बेहद खूबसूरत केक रखा है जिस पर '3 मंथ्स' लिखा है.
PC: Getty
हालांकि सभी तस्वीरों में IAS अतहर आमिर और महरीन के बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है. उन्होंने हार्ट इमोजी से उसका फेस ढका हुआ है.
PC: Getty