3 July 2022 (Image credit: Instagram/IAS Athar Amir Khan)

IAS अतहर आमिर दोबारा करने जा रहे शादी, जानें कौन बनेगी उनकी दुल्हनिया

IAS ऑफिसर अतहर आमिर खान एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

(Image credit: Instagram/IAS Athar Amir Khan)

IAS अतहर आमिर ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया है.

(Image credit: Instagram/IAS Athar Amir Khan)

IAS अतहर आमिर खान, डॉ. मेहरीन काजी से शादी करने जा रहे हैं. 

(Image credit: The K K Studioz)

एक वीडियो सामने आया है जिसमें अतहर और डॉ. मेहरीन काजी एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे हैं.

(Image credit: The K K Studioz)

IAS अतहर आमिर खान फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हैं. 

(Image credit: Instagram/IAS Athar Amir Khan)

डॉ. मेहरीन काजी की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वे एमडी मेडिसिन हैं.

(Image credit: Instagram/dr_mehreen)

डॉ. मेहरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं.

(Image credit: Instagram/dr_mehreen)

डॉ. मेहरीन काजी के पास इंटरनेशन मेडिशिन में यूके लाइसेंस और बोर्ड सर्टिफिकेशन है. 

(Image credit: Instagram/dr_mehreen)

डॉ. मेहरीन काजी अभी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर हैं.

(Image credit: Instagram/dr_mehreen)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More