सबसे हैंडसम IAS की सगाई का फनी वीडियो

7 July, 2022

सबसे हैंडसम IAS और टीना डाबी के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. 

हाल ही में उन्होंने डॉक्टर मेहरीन काजी के साथ सगाई की है. अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

PC:dms_events_kashmir_

दोनों के सगाई की तस्वीरों और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

VC:dms_events_kashmir_

सगाई का एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसमें अतहर एक इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन करते नजर आ रहे हैं जो उनकी सालियों ने बनाया था.

VC:dms_events_kashmir_

इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, 'अतहर हमेश स्वीकार करेंगे मेहरीन हर बार सही है.'

'वो साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाएंगे और महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे.'

अतहर भी खुशी-खुशी इस कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करते नजर आए.

अतहर की तरह महरीन भी कश्मीर से ही हैं. इंगेजमेंट में ये कपल बहुत क्लासी नजर आ रहा था.

महरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनके ट्रैवलिंग पैशन के बारे में पता चलता है.

अपने हैंडसम लुक की वजह से अतहर का भी लड़कियों में बहुत क्रेज है. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...