IAS अतहर-डॉ. महरीन का बेटा हुआ 8 महीने का...बच्चे को प्यार करते दिखे दोनों-PHOTOS

24 feb 2025

Credit: Instagram

इस IAS और डॉक्टर कपल की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. डॉक्टर के इंस्टाग्राम पर 4.55 लाख फॉलोवर्स हैं तो IAS के 6.97 लाख.

Credit: Instagram

इन IAS का नाम अतहर आमिर खान है जो 2015 UPSC बैच के IAS ऑफिसर हैं. उन्हें ऑल इंडिया में सेकंड रैंक मिली थी.

Credit: Instagram

IAS अतहर अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर हैं.

Credit: Instagram

इन डॉक्टर का नाम डॉ. महरीन काजी हैं जो उनकी वाइफ हैं. डॉ. महरीने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.

Credit: Instagram

IAS अतहर और डॉ. महरीन कुछ महीने पहले पैरेन्ट्स बने हैं और उनका बेटा 8 महीने का हो गया है.

Credit: Instagram

दोनों हर महीने अपने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं, इसी मौके पर हाल ही में 8th मंथ भी सेलिब्रेट किया.

Credit: Instagram

डॉ. महरीन ने IAS अतहर और अपने बेटे एहान के साथ फोटोज शेयर कीं. दोनों बेटे को प्यार कर रहे थे.

Credit: Instagram

सामने केक रखा हुआ था जिस पर लिखा हुआ था. 'Happy 8th MOnth Ehaan'

Credit: Instagram

IAS अतहर ने ब्लैक हुडी के साथ वूलन पैंट पहना था तो वहीं डॉ. महरीन ने बैंगनी रंग वेलवेट सूट पहना था. बेटे एहान को व्हाइट और ब्राउन कलर के आउटफिट पहनाए थे.

Credit: Instagram