रोमांटिक हुईं IAS अतहर की वाइफ, लिखा-'मेरी हर धड़कन आपका नाम लेगी'
IAS अतहर आमिर खान की दूसरी शादी हो गई है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.
IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कश्मीर की ही रहने वाली हैं.
IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी की शादी के बाद से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
शादी के बाद IAS अतहर की वाइफ ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.
डॉ. महरीन ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें उन्होंने काफी इमोशनल नोट लिखा है. नोट पढ़कर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
डॉ. मेहरीन ने कैप्शन में लिखा "मैं यहां दिल और प्यार से आपके साथ यह कदम उठा रही हूं. मैं सात जन्मों के बारे में नहीं जानती लेकिन इस जीवन में मेरा दिल की हर धड़कन आपका नाम लेगी."
कैप्शन में आगे लिखा "मैंने सपना देखा और प्यार का इंतजार किया. आपने मुझे अब तक की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानी दी है."
फोटो पर IAS अतहर कॉमेंट करते हैं. "मैं आपको पाकर खुश हूं. ऊपर वाले को मैं पर्याप्त धन्यवाद भी नहीं दे सकता. तुमने मेरे जीवन को इतना सुंदर बना दिया है. तुम मेरी लाइफ हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं.❤️