25 August 2022

मंगेतर के साथ रोमांटिक हुए IAS अतहर, हाथों में हाथ डाले यूं आए नजर

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS ऑफिसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान फिर से शादी रचाने जा रहे हैं. 

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS अतहर आमिर ने डॉ. महरीन काजी से इंगेजमेंट की है. 

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

डॉ. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. 

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

सोशल मीडिया पर इस कपल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. 

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS अतहर और डॉ. महरीन सगाई के बाद से एक-दूसरे के साथ समय भी बिता रहे हैं.

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS अतहर और डॉ. महरीन अपनी रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS अतहर ने हाल ही में डॉ. महरीन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है.

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

IAS अतहर का लुक कैजुअल है. उन्होंने नेवी ब्लू जैकेट, ग्रे जींस, व्हाइट टी शर्ट और स्नीकर्स पहने हुए हैं.

(Image credit: Instagram/IASatharamir)

डॉ. महरीन काजी स्काई ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है, जिस पर सफेद धागे से एंब्रॉयडरी हो रखी है.

(Image credit: Instagram/IASatharamir)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More