'मैं आपसे बेशर्त प्यार करती हूं', IAS अतहर की दूसरी वाइफ ने अनसीन फोटोज शेयर कर लिखी दिल की बात

2 October 2023

Credit: Instagram

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान देश के चर्चित ऑफिसर्स में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और पर्सनल लाइफ की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

IAS अतहर आमिर खान

Credit: Instagram

IAS अतहर ने दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से की है. दोनों की शादी को 1 साल हो चुका है.

दूसरी शादी

Credit: Instagram

IAS अतहर और डॉ. महरीन दोनों ने एक-दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर रोमांटिक नोट लिखा है.

खूबसूरत नोट लिखा

Credit: Instagram

IAS अतहर और डॉ. महरीन का नोट पढ़कर लोग काफी खुश हैं और उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.

लोगों को आया पसंद

Credit: Instagram

IAS अतहर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सालगिरह मुबारक हो @dr_mehreen. आज के दिन मैंने आपको पाया और सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बन गया था.'

IAS अतहर का नोट

Credit: Instagram

IAS अतहर ने आगे लिखा, 'मेरे लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे हर दिन इतना अच्छा फील कराने के लिए थैंक्यू. मेरी तमाम खामियों के बावजूद मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.💕'

साथ देने के लिए थैंक्यू

Credit: Instagram

डॉ. महरीन ने लिखा, 'हमें शादी का एक साल मुबारक हो @atharaamir खान. मैं आपसे इतना प्यार करती हूं जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते.'

शादी का पहला साल मुबारक

Credit: Instagram

'आपने मेरे दिल को एक घर दिया और उस घर में, आपने हर कोने को प्यार, हंसी और अपनी मौजूदगी से भर दिया है. मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बेशर्त वाला प्यार कैसा होता है.'

बिना शर्त वाला प्यार 

Credit: Instagram

'मैं उन अनगिनत यादों के बारे में सोच सकती हूं जो हमने एक साथ बनाई हैं, जो सपने हमने बुनने शुरू किए हैं और वह अटूट प्यार जो हमें बांधता है. यह एक ऐसा प्यार है जो हर गुजरते दिन के साथ और भी मजबूत होता गया है और जिसे मैं शब्दों से बयां करने से कहीं अधिक संजोकर रखती हूं.'

यादों को रखूंगी संजोकर

Credit: Instagram

'आप में मुझे सिर्फ एक पार्टनर ही नहीं बल्कि एक लाइफ पार्टनर और मेरा सबसे अच्छा दोस्त मिला है. सालगिरह मुबारक'

सबसे अच्छे दोस्त

Credit: Instagram