IAS अतहर आमिर खान अभी श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (कश्मीर) के कमिश्नर हैं.
IAS अतहर आमिर खान ने 2022 में दूसरी शादी की थी, जिसे 1 साल से ज्यादा वक्त हो गया है.
Credi: Instagram
IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कश्मीर की ही रहने वाली हैं.
Credi: Instagram
डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 4.4 लाख फॉलोवर्स हैं.
Credi: Instagram
डॉ. महरीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने फैमिली पर जमकर प्यार लुटाया है.
Credi: Instagram
दरअसल, डॉ. महरीन ने जो फोटो शेयर की है उसमें हसबैंड IAS अतहर, उनके माता-पिता, भाई और दोनों बहनें दिख रही हैं.
Credi: Instagram
कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, 'परिवार सिर्फ खून का रिश्ता नहीं होता बल्कि वह प्यार, सपोर्ट और बॉन्ड होता है. मैं ऐसे ही परिवार का हिस्सा हूं जिसने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया.'
Credi: Instagram
डॉ. महरीन ने आगे लिखा, 'मेरे सास-ससुर ने अपने बच्चों को काफी अच्छी परवरिश दी है. मैं उनकी विनम्रता, दयालुता और प्यार से लगातार इंस्पायर होती हूं.'
Credi: Instagram
'इस परिवार का हिस्सा बनना एक आशीर्वाद रहा है और मैं उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखती हूं. मैं फैमिली से बहुत प्यार करती हूं.'
Credi: Instagram