20 October 2022

'हनीमून कैसा रहा...' IAS ने दूसरी वाइफ के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो तो फैंस बोले

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर खान ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी की है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कश्मीर की रहने वाली हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. शादी के बाद से सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन ने शादी के बाद जो फोटो शेयर की हैं उन पर फैंस कॉमेंट करके हनीमून के बारे में भी पूछ रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर और उनकी वाइफ महरीन ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने हालही में जो फोटो शेयर की हैं उसमें वह अपने हसबैंड IAS अतहर के साथ नजर आ रही हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर ने नेवी ब्लू कलर ओपन बटन सूट पहना हुआ है और उसके साथ स्काय ब्लू शर्ट कैरी की है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने मल्टीकलर लहंगा-चोली पहनी हुई है. ड्रेस में चौड़ी बॉर्डर लगी है और साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

कर्ल किए हुए बाल, बड़े ईयररिंग्स और मैचिंग के चोकर हार ने डॉक्टर महरीन की सुंदरता को और बढ़ा दिया है.   

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)