IAS ऑफिसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी अक्टूबर 2022 में की थी.
Credit: Instagram
IAS अतहर आमिर की दूसरी शादी कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से हुई है जो पेशे से डॉक्टर हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. डॉ. महरीन ने अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं.
Credit: Instagram
डॉ. महरीन ने हाल ही में निकाह की अनसीन फोटोज शेयर की हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Credit: Instagram
इन फोटोज को डॉ. महरीन ने कैप्शन दिया, 'THROWBACK TO SOME UNSEEN WEDDING PICTURES❤️❤️01-10-2022❤️ Nikah ❤️'
Credit: Instagram
डॉ. महरीन काजी ने निकाह में चांदनी चौक के 'Sudhir Bhai Saree Wala' लाइट पिंक कलर का लहंगा-चोली सेट पहना था.
Credit: Instagram
लहंगा के साथ उन्होंने लंबी ट्रेन वाला मैचिंग का नेट वाला लंबा दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram
लहंगा-चोली में पिंक और गोल्डन जरदोजी की कढ़ाई की गई है और सीक्वेंस लगाए गए हैं. हैवी वर्क वाले लहंगे से उन्हें ब्राइडल लुक मिला.
Credit: Instagram
लहंगा-चोली के साथ उन्होंने मैंचिंग की ज्वेलरी पहनी हुई थी. हैवी नेकलेस और मांग टीका ने महरीन के लुक को पूरा किया था.
Credit: Instagram
IAS अतहर आमिर ने शादी में क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी जिस पर उभरे हुए टेक्सचर बने हुए थे.
Credit: Instagram
शेरवानी के साथ IAS अतहर ने मैचिंग का स्टॉल और पगड़ी कैरी की हुई थी. हरे रंग के मोतियों की माला ने उनके लुक को पूरा किया था.
Credit: Instagram