8 November 2022

दूसरी पत्नी के साथ रोमांटिक हुए IAS...बीवी ने शरमा कर यूं झुका लिया चेहरा 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर खान ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी की है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर की वाइफ का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है जो कश्मीर की रहने वाली हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. शादी के बाद से सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

डॉ. महरीन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें शादी की झलकियां बताई गई हैं. 

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

वीडियो में मेहंदी, सगाई, शादी के अलावा कई रस्मों को बताया गया है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

इस वीडियो के कैप्शन में डॉ. महरीन ने लिखा, "यहां हमारी लाइफ के सबसे बड़े दिन की एक छोटी सी झलक बताई है.❤️"

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी ने शादी की हर रस्म को काफी अच्छे से एंजॉय किया.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)
(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी की बॉन्डिंग हर फोटो में देखी जा सकती है.

(Credit: Instagram/Dr mahreen qazi)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी शादी के बाद एक-दूसरे को समय दे रहे हैं और फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.