31 साल के हुए IAS अतहर आमिर, वाइफ डॉ. महरीन ने शेयर की खास फोटो

5 Sep 2024

Credit: Instagram/Drmehreen

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डेवलपमेंट कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान देश के चर्चित ऑफिसर्स में से एक हैं.

Credit: Instagram/Drmehreen

अतहर 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें ऑल इंडिया में दूसरी रैंक मिली थी.

Credit: Instagram/Drmehreen

आज 5 सितंबर को IAS अतहर का 31वां जन्मदिन है.

Credit: Instagram/Drmehreen

जन्मदिन के मौैके पर उनकी वाइफ डॉ. महरीन ने खास फोटो शेयर की है.

Credit: Instagram/Drmehreen

डॉ. महरीन ने जो फोटो शेयर की है, वह मिरर सेल्फी है.

Credit: Instagram/Drmehreen

डॉ. महरीन ने नेट वाली ड्रेस पहनी है और आईएएस अतहर ने डेनिम जींस के साथ ब्लैक टीशर्ट पहनी है.

Credit: Instagram/Drmehreen

डॉ. महरीन ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं अहान के बड़े होने का इंतजार कर रही हूं ताकि उसे पता चले कि वो कितना खुशकिस्मत है.'

Credit: Instagram/Drmehreen

जन्मदिन को खास बनाने के लिए डॉ. महरीन ने पिछले साल भी उन्हें सरप्राइज पार्टी दी थी. 

Credit: Instagram/Drmehreen

डॉ. महरीन ने हसबैंड के लिए एक कैंडल लाइट पार्टी रखी. इस पार्टी को परिवार वालों ने भी ज्वाइन किया. पार्टी का वीडियो डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Credit: Instagram/Drmehreen