श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान देश के चर्चित ऑफिसर्स में से एक हैं.
IAS सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की फोटोज भी शेयर करते हैं.
Credi: Instagram
5 सितंबर को IAS अतहर का 30 वां जन्मदिन था. इस दिन को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया.
Credi: Instagram
जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी दूसरी वाइफ डॉक्टर डॉ. महरीन ने उन्हें सरप्राइज दिया.
Credi: Instagram
डॉ. महरीन भी कश्मीर की रहने वाली हैं. उन्होंने यह सरप्राइज वहीं पर दिया था.
Credi: Instagram
डॉ. महरीन ने हसबैंड के लिए एक कैंडल लाइट पार्टी रखी. इस पार्टी को परिवार वालों ने भी ज्वाइन किया. पार्टी का वीडियो डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Credi: Instagram
प्राइवेट पार्टी में काफी अच्छा डेकोरेशन किया गया था. केक पर IAS अतहर का नाम भी लिखा हुआ था.
Credi: Instagram
केक कटिंग सेरेमनी के बाद कपल ने साथ में फोटो शूट भी कराया.
Credi: Instagram
IAS अतहर के लिए काफी सारे गुलाब के फूल और बुके आए हुए थे. डिनर टेबल पर मिठाइयां, चॉकलेट्स और काफी सारी चीजें सजी हुई थीं.
Credi: Instagram