IAS अतहर-डॉक्टर महरीन ने पहनाई एक-दूसरे को रिंग, फोटो वायरल
IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं.
शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर और उनकी मंगेतर ने फोटो शेयर करके दी थी.
IAS अतहर आमिर की मंगेतर का नाम डॉक्टर महरीन काजी है.
IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी की 3 जुलाई को रिंग सेरेमनी हुई.
रिंग सेरेमनी में IAS अतहर ने ब्लैक सूट, व्हाइट शर्ट पहनी थी और उसके साथ बो टाई लगाई हुई थी.
डॉक्टर महरीन काजी ने रिंग सेरेमनी में डिजाइनर लहंगा पहना था और हाथ में मेंहदी भी लगाई थी.
सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के बाद से दोनों को काफी बधाइयां मिल रही हैं.
दोनों की मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज सामने आई थीं जिनमें यह कपल काफी प्यारा लग रहा था.