4 July 2022 (Image credit: The KK Studio)

IAS अतहर-डॉक्टर महरीन ने पहनाई एक-दूसरे को रिंग, फोटो वायरल

IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. 

(Image credit: Dr. Mehreen Qazi)

शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर और उनकी मंगेतर ने फोटो शेयर करके दी थी. 

(Image credit: IAS Athar amir)

IAS अतहर आमिर की मंगेतर का नाम डॉक्टर महरीन काजी है.

(Image credit: The KK Studio)

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी की 3 जुलाई को रिंग सेरेमनी हुई.

(Image credit: The KK Studio)

रिंग सेरेमनी में IAS अतहर ने ब्लैक सूट, व्हाइट शर्ट पहनी थी और उसके साथ बो टाई लगाई हुई थी. 

(Image credit: The KK Studio)

डॉक्टर महरीन काजी ने रिंग सेरेमनी में डिजाइनर लहंगा पहना था और हाथ में मेंहदी भी लगाई थी.

(Image credit: The KK Studio)

सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के बाद से दोनों को काफी बधाइयां मिल रही हैं. 

(Image credit: The KK Studio)

दोनों की मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज सामने आई थीं जिनमें यह कपल काफी प्यारा लग रहा था. 

(Image credit: The KK Studio)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More