4 Julyl, 2022

घूमने की भी शौकीन हैं डॉक्टर मेहरीन काजी

IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. डॉक्टर महरीन काजी के साथ उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हैं.

डॉक्टर महरीन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं और उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक है.

महरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनके ट्रैवलिंग पैशन के बारे में पता चलता है.

अतहर की तरह महरीन भी कश्मीर से ही हैं. अक्सर वो यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाती नजर आती हैं.

महरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें- वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

बर्फीले पहाड़ और झील के बीच महरीन क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं.

इस फोटो को महरीन ने स्नोलैंड के कैप्शन से शेयर किया है. जैकेट, ग्लव्स और और गॉगल्स में वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं.

खाली समय मे महरीन को कश्मीर में नेचर के बीच समय बिताना बेहद पसंद है.

इस फोटो के कैप्शन में महरीन ने लिखा, 'मैं एक ऐसी जगह से हूं जो धरती पर स्वर्ग है. 'कश्मीर' यह प्रकृति की सुंदरता और प्रेम से भरा है ️♥️.'

नेचर लवर महरीन इन नजारों की ट्रेंडिंग रील्स भी बनाती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...