IAS अतहर आमिर ने मनाया 31वां जन्मदिन, 3 महीने के बेटे अहान ने यूं दी बधाई!

6 Sep 2024

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डेवलपमेंट कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान देश के चर्चित ऑफिसर्स में से एक हैं.

Credit: Instagram

आईएएस अतहर ने कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन से शादी की है.

Credit: Instagram

डॉ. महरीन इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर और डॉक्टर (MD) हैं.

Credit: Instagram

5 सितंबर को उनके पति अतहर का जन्मदिन था, इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों की मिरर सेल्फी फोटो लगाकर बधाई दी थी.

Credit: Instagram

लेकिन अब डॉ. महरीन ने कुछ और फोटोज शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी है.

Credit: Instagram

डॉ. महरीन ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'उस शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसने मेरे जीवन में अनंत प्यार और एक्साइटमेंट भरी है.'

Credit: Instagram

डॉ. महरीन ने आगे लिखा, 'आपने मुझे दिखाया है कि सच्चा प्यार क्या होता है. आपके साथ, हर पल एक खूबसूरत आशीर्वाद की तरह लगता है.' 

Credit: Instagram

'एक पिता के रूप में आपको देखना मुझे आपसे और भी अधिक प्यार करने को मजबूर करता है.' 

Credit: Instagram

'मैं अभी और हमेशा आपके साथ रहने के लिए बहुत आभारी हूं.' डॉ. महरीन की पोस्ट एक केक भी है जिस पर लिखा है हैप्पी बर्थडे पापा. यानी कि यह केक उनके बेटे अहान की तरफ से है.

Credit: Instagram