जैसलमेर की डीएम टीना डाबी अभी चर्चा में बनी हुई हैं.
IAS टीना डाबी के बारे में खबर आई है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं और मैटरनिटी लीव पर जाने वाली हैं.
खुशखबरी सामने आने के बाद उनके फैंस दूसरी शादी की फोटोज शेयर कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
IAS टीना डाबी ने दूसरी शादी अप्रैल 2022 में 2013 बैच के IAS ऑफिसर प्रदीप गवांडे से की थी.
यह फोटो टीना डाबी के मेहंदी समारोह का था जिसमें उनके साथ उनके हसबैंड भी नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में टीना डाबी ने अपनी मेहंदी दिखा रही थीं. दोनों हाथ में ऊपर तक मेहंदी लगाने से उन्हें ब्राइडल लुक मिला था.
IAS प्रदीप गवांडे इस फोटो में अपनी शादी के फंक्शन पर डांस कर रहे हैं.
IAS टीना और IAS प्रदीप की यह फोटो वरमाला के समय की है. टीना ने इस फोटो में आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी और जूलरी के साथ बालों में गजरा भी लगाया था.
यह फोटो भी IAS टीना और IAS प्रदीप के शादी के फंक्शन की है जिसमें दोनों ने मरून कलर के आउटफिट्स पहने थे.
IAS टीना और IAS प्रदीप की यह फोटो रिसेप्शन की है जिसमें परिवार और खास लोग शामिल हुए थे.