IAS परी की बेटी के साथ पहली फोटो आई सामने, पति भव्य ने शेयर किया मोमेंट

6 Mar 2025

Credit: Instagram

हरियाणा के बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर से विधायक रहे भव्य बिश्नोई की शादी पिछले साल काफी धूमधाम से हुई थी.

Credit: Instagram

भव्य बिश्नोई ने IAS परी विश्नोई से 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में की थी.

Credit: Instagram

शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कम्बाइन पोस्ट डालकर शादी की जानकारी दी थी.

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले ही भव्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके बताया था कि वो पिता बन गए हैं.

Credit: Instagram

भव्य ने बेटी के हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वेदा 📷 24.02.25' 'विद्यां ददातु विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततः सुखम्॥'

Credit: Instagram

अब IAS परी और भव्य की बेटी वेदा के साथ पहली फोटो सामने आई है.

Credit: Instagram

एक अन्य फोटो में भव्य पिता कुलदीप विश्नोई और मां भी बेटी को प्यार करते दिख रही हैं

Credit: Instagram

तीसरी फोटो में भव्य भाई चैतन्य के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram

वहीं भव्य एक और फोटो में बेटी को लेकर बाहर खड़े हुए हैं.

Credit: Instagram