28 feb 2025
Credit: Instagram
कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bisnoi) हिसार (हरियाणा) के भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद हैं.
Credit: Instagram
कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे का नाम भव्य विश्नोई है जो आदमपुरा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.
Credit: Instagram
पूर्व विधायक भव्य विश्नोई की शादी दिसंबर 2023 में IAS परी विश्नोई से हुई है. 24 फरवरी 2025 को भव्य विश्नोई और IAS परी पेरेन्ट्स बन गए हैं और इससे सारा परिवार काफी खुश है.
Credit: Instagram
IAS परी ने बेटी को जन्म दिया है. भव्य ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया कि बेटी का नाम वेदा (Veda) है. IAS परी के ससुर कुलदीप विश्नोई ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर काफी भावुक पोस्ट लिखी.
Credit: Instagram
कुलदीप विश्नोई ने लिखा, 'मां पार्वती के महान आशीर्वाद से, माँ सरस्वती के अपार स्नेह से एवं माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आज मुझे और रेणुका को अनमोल रत्न के रूप में पोतीरत्न की प्राप्ति हुई है.'
Credit: Instagram
'मुझे और रेणुका को दादा और दादी बनाने के लिए ईश्वर के चरणों में वंदन और भव्य-परी को शुभाशीर्वाद. पिताजी की आज सबसे ज़्यादा याद आ रही है. मेरे आदमपुर, हरियाणा एवं राजस्थान वासियों को ढेरों बधाइयां.'
Credit: Instagram
'कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं अपनी अनमोल पोती पर उनके अनगिनत आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देता हूं. वह एक सच्चा उपहार है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी पोतिरत्न हमेशा ख़ुश रहे, खुशहाल रहे और दीर्घायु हो.'
Credit: Instagram
'मैं अपने परिवारजनों और प्रिय मित्रों को भी उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद हमारी नन्ही राजकुमारी के जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता से भर दे – यही हमारी प्रार्थना है.'
Credit: Instagram
'आपकी दयालुता और शुभकामनाएं हमारे परिवार के लिए बहुत मायने रखती हैं. ईश्वर आपमें से प्रत्येक को उतनी ही प्रचुरता से आशीर्वाद देता रहे जितना उसने हमें दिया है.'
Credit: Instagram