कुछ समय से एक महिला आईएएस ऑफिसर और एक विधायक की सगाई काफी चर्चा में बनी हुई है.
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायक भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व विधायक कुलदीप विश्नोई के बेटे हैं.
भव्य बिश्नोई की सगाई जिन आईएएस ऑफिसर से हुई है उनका नाम IAS परी बिश्नोई है और वह सिक्किम कैडर की हैं.
IAS परी 2020 बैच की अफसर हैं और उनकी पोस्टिंग अभी गंगटोक में है.
भव्य विश्नोई सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. भव्य की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. भव्य के फैंस उन्हें सबसे हैंडसम विधायक मानते हैं.
हाल ही में IAS परी और विधायक रवि की सगाई की फोटो सामने आई हैं जिनमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.
एक फोटो में भव्य IAS परी को रिंग पहनाते दिख रहे हैं. फैंस ने उनके फोटो पर कॉमेंट किया कि दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं.
भव्य विश्नोई ने फोटो में एंब्रायडी वाला ग्रे कलर का इंडो वेस्टर्न सूट पहना है. साथ में ब्राउन रंग के शूज और गॉगल्स पहना है.
IAS परी ने थ्री डी प्रिंट वाली सीक्वेंड साड़ी पहनी है जिसमें वह दुल्हन की तरह लग रही हैं.
सिर पर पल्लू रखकर उन्होंने काफी अच्छे पोज दिए हैं जो लोगों को पसंद आ रहे हैं.
सिक्वेंड साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर और रेड रंग की जूलरी कैरी की है जिसने उनके लुक को कंपलीट किया था.