12 SEP 2024
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और आदमपुर विधानसभा सीट से MLA भव्य बिश्नोई की शादी IAS परी विश्नोई से हुई है.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
MLA भव्य और IAS परी की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
हाल ही में IAS परी विश्नोई ने शिवालय पहुंचकर अभिषेक और हवन किया.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
IAS परी विश्नोई शिवालय अपने हसबैंड और आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई के साथ पहुंची थीं.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
MLA भव्य और IAS परी, आदमपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित सीसवाल धाम में अभिषेक करने गए थे जहां हरियाणा का सबसे लंबा प्राकृतिक शिवलिंग मौजूद है.
इस पवित्र शिवलिंग की लंबाई 4 फुट से अधिक है और इसके बारे में बताया जाता है कि यह शिवलिंग सैकड़ों साल पुराना है.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
IAS परी ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी. उनकी व्हाइट साड़ी पोल्का डॉट्स पैटर्न की थी जिसे उन्होंने टू-थर्ड लेंथ रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
IAS परी ने कान में झुमके पहने थे, मंगलसूत्र पहना था और सिर पर लाल रंग की बिंदी लगाई थी.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi
विधायक भव्य विश्नोई ने व्हाइट रंग का कुर्ता पायजामा सेट पहना था.
Credit: Instagram/BhavyaBishnoi