Credit: Instagram
दिसंबर 2023 में एक आईएएस ऑफिसर और एक विधायक की शादी हुई जो काफी चर्चा में रही.
Credit: Instagram
यह शादी आदमपुर विधानसभा से विधायक भव्य विश्नोई और IAS परी विश्नोई की थी.
Credit: Instagram
इस कपल की शादी में काफी सारे वीवीआईपी शामिल हुए थे. शादी के बाद कई वेडिंग रिसेप्शन भी हुए.
Credit: Instagram
IAS परी 2020 बैच की आईएएस हैं और उन्हें सिक्किम कैडर मिला हुआ है. यह कपल शादी के बाद से अपने फंक्शन की फोटोज भी शेयर कर रहा है.
Credit: Instagram
हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर विधायक भव्य ने अपनी वाइफ के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
एक फोटो के कैप्शन में भव्य ने अपनी वाइफ आईएएस परी के लिए काफी खूबसूरत लाइनें लिखकर अपना प्यार लुटाया है.
Credit: Instagram
भव्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी हर आरजू में, अपनी हर दुआ में आपकी खुशी मांगते हैं. जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगे आपसे, तो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.'
Credit: Instagram
MLA फोटो में भव्य और IAS परी काफी खूबसूरत लग रहे हैं. भव्य ने लाइट ब्लू कलर की शेरवानी पहनी है जिस पर गोल्डन बटन लगे हुए हैं.
Credit: Instagram
वहीं IAS परी ने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना है. साथ में मैचिंग की चुनरी कैरी की है. जूलरी की बात करें तो मांग टीका, ईयररिंग्स, नेकपीस और चूड़ी में उनका देसी अंदाज सामने आया है.
Credit: Instagram